Sunil Gavaskar was effusive in his praise for Krunal Pandya after the debutant put in a stellar display on Tuesday. The former cricketer praised Krunal Pandya for taking the pressure off KL Rahul during India’s first innings. Krunal Pandya had an outstanding debut for India, with his unbeaten 31 ball 58 breaking several records. He also picked up a wicket in the second innings, which helped India beat England by 66 runs in the series opener.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में क्रुणाल पांड्या ने लाजवाब पारी खेली. महज 31 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजंक स्कोर तक पहुंचाया. क्रुणाल पांड्या का डेब्यू शानदार रहा. पारी के दौरान और पारी के बाद क्रुणाल पांड्या काफी भावुक भी नजर आए. क्रुणाल पांड्या की पारी से महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर काफी संतुष्ट नजर आए. और उन्होंने क्रुणाल पांड्या की खूब तारीफ भी की है. गावस्कर बेहद खुश दिखे और क्रुणाल की बैटिंग को शानदार और निडर बताया. मैच के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा, “ये मत भूलिए कि वह अपना डेब्यू कर रहे थे. ऐसे जिस तरह से खुलकर उन्होंने खेला, वह किसी के लिए भी मुश्किल होता है. क्रीज पर आने के साथ ही उन्होंने शॉट खेलने शुरू कर दिए थे.”
#SunilGavaskar #KrunalPandya #INDvsENG